
हरियाणा के हिसार में एक व्यक्ति ने अपने भतीजे पर उसके घर का ताला तोड़कर घर से सोने-चांदी के आभूषणों सहित नकदी चोरी करने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत हिसार के गांव राजीव नगर झिड़ी निवासी मदन लाल ने थाना अग्रोहा में दी है।
शिकायत में मदन लाल ने पुलिस को बताया कि रविवार को वह अपनी पत्नी के साथ बाहर गया हुआ था। जब वह दोपहर करीब एक बजे अपने घर पहुंचा तो देखा कि उसके मकान और अलमारी के ताले टुटे हुए हैं। घर का सभी सामान बिखरा हुआ था। जब सामान को चेक किया तो अलमारी में रखी 2 अंगूठी और सोने की 1 जोड़ी कानों की बाली, 1 जोड़ी पाजेब, दो कड़े, 1 माला मोरणी, 1 सिक्का चांदी, चुटकी और करीब 7000 रुपए गायब मिले।
नशा करने का आदी है आरोपी
उसके द्वारा आसपास पता किया तो मालूम हुआ कि उसका भतीजा पवन जो नशा करने का आदी है, दोपहर करीब 12 बजे मकान की दीवार कूदकर घर में घुस और कमरों के ताले तोड़कर जेवर व नकदी चोरी कर ले गया। अग्रोहा पुलिस ने शिकायत पर आरोपी पवन कुमार के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर, जांच पड़ताल शुरू कर दी है।