Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में हत्या के मामले में दोषी पति को उम्रकैद:पत्नी के चरित्र पर करता था शक; पीट-पीटकर किया था मर्डर, यूपी निवासी

          

बरवाला में कॉलेज स्टूडेंट को ट्रक ने कुचला:मौत; घर आते समय हुआ हादसा, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

          

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

खेदड़ में कबाड़ी से 2 बाइक सवारों ने छीनी नकदी:कबाड़ देने के बहाने बुलाया, जेब से जबरदस्ती निकाले 4 हजार

          

बरवाला में सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी:रात को कंपनी से जा रहा था घर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

          

हरियाणा ने मांगी 200 कंपनी सीआरपीएफ:लोकसभा चुनाव में होगी तैनाती, DGP ने गृह विभाग भेजी डिमांड, 2019 में मिली थीं 95 कंपनियां

हरियाणा में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा पुलिस मुखिया ने केंद्रीय बलों की 200 और कंपनियों की मांग की है। राज्य को पहले ही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 15 कंपनियां मिल चुकी हैं। पुलिस महानिदेशक (DGP) की ओर से यह डिमांड सूबे के गृह विभाग को भेजी गई है। हालांकि इस पर हरियाणा राज्य चुनाव आयोग (HSEC) की कमेटी फैसला लेगी।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें पुलिस की डिमांड की जानकारी है। हालांकि वह अभी तक हमारे पास नहीं आया है। एक बार जब वह प्रस्ताव हमारे पास भेज दिया जाएगा, तो उनकी अध्यक्षता में गठित की गई एक कमेटी उस मांग को मंजूरी देगी। साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए इसे भारत के चुनाव आयोग (ECI) को भेज दिया जाएगा।

2019 में मिली थी 95 कंपनियां

हरियाणा को 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में 95 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां मिली थीं। यह पूछे जाने पर कि इस बार दोगुनी से अधिक कंपनियों की मांग क्यों की गई है, इस पर हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि हमने पिछली बार भी लगभग इतनी ही या इससे अधिक संख्या में कंपनियों की मांग की थी।’

2289 मतदान केंद्र संवेदनशील

हरियाणा में इस बार कुल 19 हजार 812 मतदान बनाए जाएंगे, जिनमें 6 हजार 224 शहरी और 13 हजार 588 ग्रामीण मतदान केंद्र शामिल हैं, जिनमें 2289 संवेदनशील और 63 अति संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं। एक मतदान केंद्र पर औसतन 1001 मतदाता अपने मत डाल सकेंगे। सभी मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित जन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।

इस बार लगभग 2 करोड़ वोटर

हरियाणा में इस बार 1 करोड़ 99 लाख 38 हजार 247 मतदाता हैं। 85 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 2 लाख 64 हजार 760 है। इसी तरह से 100 से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 11 हजार 28 है। 120 आयु के 41 मतदाता हैं। ऐसे मतदाताओं के लिए चुनाव रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से घर जाकर उनसे विकल्प लिया जाएगा कि वे मतदाता केंद्र में आकर मतदान करना चाहते हैं या फिर घर से।

सर्विस मतदाताओं का संख्या 1 लाख 8 हजार 572 है। 18 से 19 आयु के मतदाताओं की संख्या 3 लाख 65 हजार 504 है तथा 20 से 29 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 39 लाख 31 हजार 717 है।

Spread the love

Better when you’re a Member