गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में बच्चों का दाखिला न करवाएं : DEO प्रदीप नरवाल (हिसार )
जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप सिंह नरवाल ने कहा कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ हरियाणा शिक्षा विभाग अब सख्त हो गया है। विभाग ने आदेश दिए हैं कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में बच्चों का दाखिला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों का भविष्य को देखते हुए दाखिला सिर्फ मान्यता प्राप्त स्कूलों में ही करवाएं, ताकि उन्हें भविष्य में पढ़ाई संबंधी किसी प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़े।
उन्होंने कहा कि विद्यालय से मान्यता की प्रति संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जांच के बाद ही स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला करवाएं। इसलिए अभिभावक किसी भी गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों/प्ले स्कूलों द्वारा दिए गए प्रलोभन एवं आश्वासन से भ्रमित न हों। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस बारे में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देश दिए जा चुके हैं कि वे संबंधित खंड में जीतने भी गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय है, उनको 37 मार्च 2024 के बाद बच्चों के दाखिला न करने बारे निर्देश दिए जा चुके हैं।