बरवाला में टैंकर चालक की मौत:गलत साइड से आए ट्रक ने मारी टक्कर, सिरसा का रहने वाला है मृतक

बरवाला में जींद रोड पर ट्रक और डीजल टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में घायल हुए टैंकर चालक ने शनिवार की शाम उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

मृतक टैंकर चालक जाेगिंदर। - Dainik Bhaskar

जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह करीब सात बजे बरवाला से करीब 7 किलोमीटर दूर जींद रोड पर जींद की तरफ से आ रहे अज्ञात ट्रक चालक ने डीजल कैंटर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया, जिसने देर शाम दम तोड़ दिया। पुलिस को दी शिकायत में सिरसा जिले के परमजीत ने बताया कि वह हरी विष्णु कालोनी, कीर्ति नगर का रहने वाला है। इंडियन आयल के डीजल टैंकर हेल्पर है। शनिवार को परमजीत और टैंकर चालक जोगिंदर निवासी गली नंबर 3, जेई कालोनी सिरसा, सिरसा से पानीपत रिफायनरी से डीजल लेने के लिए जा रहे थे।

टैंकर के हेल्पर ने बताया कि जब वह जींद रोड पर पहुंचे तो गलत साइड से आए एक ट्रक चालक ने टैंकर को टक्कर मार दी, जिससे चालक जोगिंदर गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे तुरंत ही अस्पताल भेजा गया, जहां देर शाम उसकी मौत हो गई। जांच अधिकारी दलेर ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

 

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved