बरवाला में शराब बनाने वाला काबू:खेत में बने कोठे में हो रही थी तैयार, गैस भट्‌टी समेत उपकरण बरामद

बरवाला पुलिस ने थाना के अंतर्गत आने वाले गांव बधावड़ स्थित खेतों में बने कोठे में भट्‌टी लगाकर अवैध रुप से शराब बनाने वाले एक व्यक्ति को शराब बनाने के उपकरणों समेत गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, गांव बधावड़ से सरहेडा रोड की तरफ लगते अपने खेत मे बने कोठा मे भट्टी लगाकर कच्ची शराब निकाल रहा है। अगर फौरी तौर पर छापेमारी की जाए तो अवैध रुप से शराब बनाने वालों को गिरफ्तार किया जा सकता है। पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले को पकड़ने के लिए बताए गए स्थान पर छापेमारी की। पुलिस ने सुरेंद्र के खेत मे बने कोठे के नजदीक पहुंच कर खेत में बने कोठे के अंदर देखा तो एक व्यक्ति गैस भट्टी लगाकर कच्ची शराब बनाने का काम कर रहा था। जिसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

पकडे़ गए आरोपी की पहचान सुरेंद्र के रुप में हुई है। जो गांव बधावड का रहने वाला है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved