हांसी- बरवाला रोड पर स्थित लकड़ी के गोदाम से चोरों ने लाखों रुपए कीमत के लकड़ी के फट्टे चोरी कर लिए। सुबह मालिक गोदाम में आया तो चोरी का पता चला। इसके बाद पुलिस को मामले में शिकायत दी गई।
गोदाम से शीशम के 20 फट्टे, तुन की लकड़ी के 120 फट्टे, 10 फट्टे बकाण के चोरी हुए हैं। प्रतीकात्मक फोटो।
हांसी में गोदाम मालिक गांव भाटला निवासी टेकराम ने बताया कि उसकी हांसी में बरवाला रोड पर सोढी वुडन कारपेंटर के नाम से एक दुकान है। दुकान के साथ ही उसका गोदाम भी है। इसमें उसने लाखों रुपए के लकड़ी के फट्टे सुखाने के लिए रखे हुए थे। रात को वह अपनी दुकान व गोदाम बंद करने के बाद अपने घर भाटला चला गया।
उसने बताया कि सुबह करीब 10 बजे दुकान खोल कर देखा तो पाया कि गोदाम का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो लकड़ी के फट्टे चोरी हुए मिले। गोदाम मालिक ने बताया कि शीशम के 20 फट्टे, तुन की लकड़ी के 120 फट्टे, 10 फट्टे बकाण के चोरी हुए।
दुकान मालिक ने बताया की उसका ढाई लाख रुपए के करीब नुकसान हुआ है। टेकराम ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच गईं। और पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।