Welcome to Barwala Block (Hisar)

बवानी खेड़ा में लोगों का प्रदर्शन, नारेबाजी:पानी निकासी का नाला टूटने से रोष; दो महीने से रास्ता बंद, नागरिक परेशान

          

नारनौंद में बंद मकान से चुराए सोने-चांदी के जेवर:परिवार 3 दिन के लिए खाटू श्याम गया था; खिड़की उखाड़कर घुसे चोर

          

पृथ्वी पर आज लौटेंगे पोलारिस डॉन मिशन के चार एस्ट्रोनॉट्स:तापमान 1,900 डिग्री सेल्सियस होगा, रफ्तार 27,000Km प्रति घंटा

          

दलीप ट्रॉफी- 488 चेज कर रही इंडिया-डी 100 रन पार:रिकी भूई फिफ्टी पूरी कर चुके, दुबे और पडिक्कल पवेलियन लौटे

          

रिलेशनशिप- तलाक के बाद हार्दिक-नताशा कर रहे को-पेरेंटिंग:तलाक के बाद साथ मिलकर बच्चों को कैसे पालें, साइकोलॉजिस्ट की 8 सलाह

          

 खेदड़ में पति पत्नी की पिटाई:10 से 12 लोगों ने घर में घुसकर मारा; दोनों गंभीर रूप से घायल

 खेदड़ गांव में एक व्यक्ति के उसके ही भाई, भाभी सहित 10-12 लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की। दोनों पति पत्नी गंभीर रूप से घायल है। घायलों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल हिसार में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

बरवाला पुलिस को दी शिकायत में खेदड़ गांव निवासी कुलबीर ने बताया कि वह झज्जर में डैन्सा कम्पनी में नौकरी करता है। उसका बड़ा भाई कुलदीप थर्मल प्लाट में नौकरी करता है। कुलबीर ने आरोप लगाया कि रात को करीब 10 बजे वह और घरवाली रीना पिता सुभाष मेरे मकान पर गए थे। तभी मेरा बड़ा भाई कुलदीप, उसकी घरवाली रिनु, उसका साला कृष्ण 10 से 12 लोगों के साथ वहां आया और आते ही मेरे मकान के गेट को धक्के मारे और कुलदीप ने स्टील का फावड़ा मेरे सिर में मारा।

उसके साला कृष्ण ने गंडासी मेरे सिर में मारी और लोहे की राड से मेरे, घरवाली और पिता की पिटाई की। हमने पुलिस को फोन पर इसकी सूचना दी। आरोपियों ने हमारा सामान तोड़ फोड़ डाला और शीशे के दरवाजे तोड़े। घटना की जानकारी मिलने के बाद मेरी मौसी केलापति वहां पहुंची और उन्होंने बड़ी मुश्किल से हमें छुडवाया। बरवाला पुलिस ने कुलबीर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

Spread the love