खेदड़ में कबाड़ी से 2 बाइक सवारों ने छीनी नकदी:कबाड़ देने के बहाने बुलाया, जेब से जबरदस्ती निकाले 4 हजार

बरवाला क्षेत्र में गांव खेदड़ में एक कबाड़ी का काम करने वाले व्यक्ति को कबाड़ देने के बहाने बुलाकर ले गए और 2 बाइक सवारों ने उससे नगदी छीन ली। पीड़ित ने आरोपियों को बरवाला में अचानक पहचान लिया और पकड़ लिया। बरवाला पुलिस ने कबाड़ी जयपाल की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

बालक रोड पर बाइक के पीछे ले गए

शिकायत में बरवाला निवासी जयपाल ने बताया कि वह कबाड़ खरीदने का काम फेरी लगाकर करता है। उन्होंने बताया कि मैं गांव खेदड़ में होटल के पास खड़ा था। तभी मेरे पास दो लड़के बाइक पर आ गए और मुझे कहने लगे कि हम कबाड़ बेचना चाहते हैं। मैंने कहा ले लूंगा, जिस पर दोनों लड़के बोले कि आप हमारे पीछे पीछे बाइक के साथ आ जाओ। आरोपी कबाड़ बेचने का बहाना लेकर मेरे को गांव खेदड़ से बालक रोड़ पर अपने बाइक के पीछे ले गए।

नकदी छीन बाइक पर हुए फरार

थोड़ी दूरी पर जाकर उन्होंने मेरे को रुकवा लिया औऱ मेरे से चार हजार रूपए कमीज की जेब से जबरदस्ती निकाल लिए और अपने बाइक पर बैठकर खेदड़ की तरफ भाग गए। जयपाल ने बताया कि आरोपियों में से एक युवक ने लाल रंग की टीशर्ट पहन रखी थी, दूसरे ने काले रंग की शर्ट पहन रखी थी तथा पैरों हवाई चप्पल पहने हुआ था। उसके बाद वह वापस अपने घर पर बरवाला में आ गया।

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू

शिकायतकर्ता जयपाल ने बताया कि मैं बरवाला में अग्रसेन चौक के पास खड़ा था, तो मैंने लाल टी शर्ट पहने लड़के को पहचान लिया। आरोपी मुझे देखकर भागने लगा तो मैंने शोर मचाया तो लोगों ने इसे पकड़ लिया था। उसके भागते समय गिरने से वह लोगों द्वारा पिटाई करने से थोड़ी बहुत चोट भी लगी है। इस लड़के ने पूछने पर अपना नाम राकेश कुमार निवासी गांव किरोड़ी बताया है।

उन्होंने बताया कि उसके बाद मामले की शिकायत बरवाला पुलिस को दी तथा आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने जयपाल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ नगदी छीनने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved