डायरेक्टर की फटकार के बाद जागे एसएमओ:हांसी के नागरिक अस्पताल में मिली खामियों पर काम शुरू, सफाई व्यवस्था में जुटे कर्मचारी
हिसार स्थित हांसी के नागरिक अस्पताल में बुधवार देर शाम एनएचएम डायरेक्टर डॉ. वीरेंद्र यादव ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डायरेक्टर को अस्पताल में कई खामियां मिलीं, जिस पर डायरेक्टर ने एसएमओ डॉ. राहुल बुद्धिराजा को फटकार लगाई थी।
डायरेक्टर अस्पताल में कूड़ा कर्कट, पर्याप्त रोशनी न होने और खुले लटक रहे तारों के अलावा अन्य कमियों को लेकर एसएमओ व स्टाफ पर नाराज हुए थे। इसके बाद आज वीरवार सुबह अस्पताल का माहौल और नजारा बदला-बदला सा नजर आया। सुबह से ही कर्मचारी अस्पताल की सफाई में जुटे हुए हैं। वहीं अस्पताल में पर्याप्त रोशनी के लिए मेन गेट पर बड़ी लाइटें लगाई जा रही हैं। इसके अलावा बिजली के लटक रहे तारों को दुरुस्त किया जा रहा है।
NHM डायरेक्टर डॉ वीरेंद्र यादव ने हांसी SMO डॉ राहुल बुद्धिराजा को आगाह किया था है जो कमियां अस्पताल में बताई गई है। उन्हें जल्द-से-जल्द सुधार ले वह तीन दिन बाद फिर से नागरिक अस्पताल का निरक्षण करेंगे अगर फिर से यह कमियां मिली तो वह कड़ा एक्शन लेंगे। जिसके बाद आज सुबह से ही नागरिक अस्पताल में इन सभी कमियों को दूर करने के लिए काम किया जा रहा है।
डायरेक्टर के निरीक्षण के बाद की 2 तस्वीरें…
अस्पताल परिसर की सफाई करते कर्मचारी…