फतेहाबाद में कार के बोनट से सांप हड़कंप:मैकेनिक के पास आयी थी गाड़ी; इंजन के पार्ट खोल निकाला बाहर

कार के इंजन के पास से सांप निकालते हुए। - Dainik Bhaskar
कार के इंजन के पास से सांप निकालते हुए।

हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना में गाड़ी ठीक कराने मैकेनिक के पास आये शख्स की गाड़ी के बोनट से सांप निकल आया। इससे वहां मौजूद लोगों में हडकंप मच गया। बाद में वन्य जीव रक्षक नवजोत ढिल्लों की टीम ने मौके पर पहुंच कर सांप को काबू किया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

कार के इंजन के पास से निकाला गया सांप दिखते हुए।
कार के इंजन के पास से निकाला गया सांप दिखते हुए।

नवजोत ने बताया कि गांव रसीदा का रहने वाला एक शख्स गाड़ी ठीक करवाने के लिए टोहाना की नगर परिषद के सामने आया था। यहां पहुंच कर जैसे ही उसने कार का बोनट खोल कर देखा तो उसे सांप दिखाई दिया। सांप को देखते ही उसके होश उड़ गए। शख्स कार छोड़कर भाग खड़ा हुआ।

नवजोत की टीम ने कड़ी मशक्कत से सांप को काबू कर जंगलों में छोड़ा। ढिल्लों बताया कि इस सांप का नाम चेकर्ड कीलबैक वाटर स्नेक है। ये विषैला नहीं होता। काटने से तेज दर्द हो सकता है, लेकिन जान को कोई खतरा नहीं होता। नवजोत सिंह ढिल्लों ने बताया कि सांप इंजन के अंदर छुप गया था। जैसे ही इसे पकड़ने गए तो ये और नीचे घुस गया। ऐसे में कार के कुछ पार्ट खोलने पड़े काफी जद्दोजहद के बाद सांप हाथ आ सका।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved