Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में हत्या के मामले में दोषी पति को उम्रकैद:पत्नी के चरित्र पर करता था शक; पीट-पीटकर किया था मर्डर, यूपी निवासी

          

बरवाला में कॉलेज स्टूडेंट को ट्रक ने कुचला:मौत; घर आते समय हुआ हादसा, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

          

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

खेदड़ में कबाड़ी से 2 बाइक सवारों ने छीनी नकदी:कबाड़ देने के बहाने बुलाया, जेब से जबरदस्ती निकाले 4 हजार

          

बरवाला में सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी:रात को कंपनी से जा रहा था घर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

          

गांव कुलेरी में एक बार फिर से तेंदुआ देखे जाने की सूचना ,लोग दहशत में

हरियाणा के हिसार के अग्रोहा खंड के गांव कुलेरी में एक बार फिर से तेंदुआ देखे जाने की सूचना के बाद वन्य प्राणी विभाग हरकत में आ गया है। क्षेत्र में सोमवार से ही सर्च अभियान चलाया हुआ है। साथ ही आज यहां पर बकरी का इंतजाम कर पिंजरा भी लगाया गया है।

जानकारी के अनुसार तेंदुआ देखे जाने के बाद गांव के पूर्व सरपंच सुरेंद्र ने एडीसी को जानकारी दी थी। शिकायत में लिखा गया था कि कुलेरी -नंगथला रोड पर अनूप धुंधवाल की ढाणी में तेंदुए ने एक कुत्ते पर हमला किया है। इसके बाद एडीसी ने वन्य प्राणी विभाग को मामले की सूचना दी थी।

कुलेरी गांव में तेंदुए की सर्च के लिए हिसार, सिरसा, फतेहाबाद से भी टीमें पहुंची हैं। टीम को बीते दिन ढाणी में जंगली जानवर के पैरों के निशान मिले थे। वहीं, ढाणी के बरामदे में खून के निशान पाए गए हैं। वन्य प्राणी विभाग के उप वन्य जीव निरीक्षक दिनेश जांगड़ा ने बताया कि गांव में जंगली जानवर के पैरों के निशान व खून के जानवर के पग निशान मिले हैं।

ढाणी के बरामदे में खून के छींटे भी मिले हैं। अभी संशय है कि ये तेंदुए का काम है या किसी अन्य जानवर का। हिसार के अलावा सिरसा और फतेहाबाद की टीम भी सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। उन्होंने बताया कि तीन से चार दिन तक टीम लगातार अग्रोहा क्षेत्र में सर्च अभियान चलाएगी।

Spread the love

Better when you’re a Member