बरवाला के नजदीक गाँव में अफीम की खेती पकड़ी:मकान के अंदर ही उगा रखे थे पौधे, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
बरवाला के नजदीक बरवाला क्षेत्र के गांव सनियाना गांव में अपराध शाखा टोहाना की टीम ने एक मकान में अफीम पोस्त के 598 पौधे बरामद किए हैं। मकान मालिक अपने ही घर में उपरोक्त नशा युक्त सामग्री की खेती कर रहा था।
पुलिस टीम द्वारा आरोपित सनियाना निवासी सर्वजीत सिंह पुत्र बाबा सिंह को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। थाना भूना में आरोपित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच कार्रवाई शुरू कर दी गई है ।
जानकारी के अनुसार अपराध शाखा टोहाना के एएसआई सुरेंद्र सिंह की टीम सानियाना गांव में जांच अभियान चलाए हुए थी तो इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि सनियाना निवासी सर्वजीत सिंह पुत्र बाबा सिंह अपने घर में ही अफीम पोस्त की खेती करता है।
सूचना के आधार पर एएसआई सुरेंद्र सिंह की टीम ने सर्वजीत सिंह के घर छापा मारा गया तो मौके से अफीम व पोस्त के 598 पौधे बरामद हुए हैं । जिनका वजन 43 किलो 700 ग्राम आंका गया । भूना पुलिस टीम जांच करवाई में जुटी है।