Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में हत्या के मामले में दोषी पति को उम्रकैद:पत्नी के चरित्र पर करता था शक; पीट-पीटकर किया था मर्डर, यूपी निवासी

          

बरवाला में कॉलेज स्टूडेंट को ट्रक ने कुचला:मौत; घर आते समय हुआ हादसा, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

          

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

खेदड़ में कबाड़ी से 2 बाइक सवारों ने छीनी नकदी:कबाड़ देने के बहाने बुलाया, जेब से जबरदस्ती निकाले 4 हजार

          

बरवाला में सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी:रात को कंपनी से जा रहा था घर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

          

हिसार में शादी में बच्चे के पेट में लगी गोली:दूसरे बच्चे को भी छर्रे लगे; डीजे पर डांस के दौरान हर्ष फायरिंग

हरियाणा के हिसार के बड़ी सातरोड गांव में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक बच्चे के पेट में गोली लग गई। बच्चे की उम्र करीब 8 साल है। परिजनों ने उसे हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल कराया है। वहीं एक दूसरे बच्चे को गोली छूकर निकल गई। उसे गोली के छर्रे लगे हैं दोनों पड़ोस में शादी में डीजे पर हो रहे डांस को देखने गए थे।
गोली लगने के बाद अस्पताल में दाखिल बच्चा मनीष। - Dainik Bhaskar
गोली लगने के बाद अस्पताल में दाखिल बच्चा मनीष।
समुंद्र ने बताया कि गोली लगने के बाद मनीष रोता हुआ घर पहुंचा। इसके बाद उनको घटना का पता चला। वे बेटे को लेकर हिसार पहुंचे और एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया। बच्चे की हालत गंभीर है और डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन करना पड़ा है। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई है।
हिसार के गांव सातरोड कलां निवासी समुंद्र ने बताया कि वो हिसार कैंट में बतौर माली काम करता है। उसके दो बेटे और एक बेटी है। शुक्रवार रात को उसका बेटा मनीष (8) घर से करीब 200 मीटर दूर शादी समारोह में डीजे देखने गया था। इसी दौरान वहां पर किसी ने हर्ष फायरिंग की। इस दौरान मनीष के पेट में गोली लग गई।
समुंद्र ने बताया कि गोली लगने के बाद मनीष रोता हुआ घर पहुंचा। इसके बाद उनको घटना का पता चला। वे बेटे को लेकर हिसार पहुंचे और एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया। बच्चे की हालत गंभीर है और डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन करना पड़ा है। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई है।

Spread the love

Better when you’re a Member