फतेहाबाद में युवक की मौत:पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर; ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन

क्षुब्ध ग्रामीणों ने मृतक के शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया। - Dainik Bhaskar
क्षुब्ध ग्रामीणों ने मृतक के शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया।
ग्रामीणों ने तुरंत अज्ञात वाहन का पता करके आरोपी को पकड़ने और छोटे मार्ग को बन्द करने की मांग उठाई, जिसके बाद रतिया पुलिस और प्रशासन की टीम में मौके पर पहुंची और फिलहाल ग्रामीणों से बातचीत जारी है।
रतिया पुलिस और प्रशासन की टीम में मौके पर पहुंची और फिलहाल ग्रामीणों से बातचीत जारी है।
रतिया पुलिस और प्रशासन की टीम में मौके पर पहुंची और फिलहाल ग्रामीणों से बातचीत जारी है।
युवक की मौके पर ही मौत
जानकारी के अनुसार, बाहमन वाला निवासी आकाशदीप दो स्कूली बच्चियों को लेकर बलियाला से बाइक पर सवार होकर बाहमनवाला की तरफ जा रहा था। भाखड़ा नहर और गांव के बीच में लिंक रोड पर पिकअप की टक्कर से आकाशदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी दोनों लड़कियां बाल-बाल बच गई। बताया जा रहा है कि किसी पिकअप वाहन से बाइक की टक्कर हुई थी।
ग्रामीणों से बातचीत जारी
हादसे के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मृतक का शव रोड पर ही रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। रतिया डीएसपी संजय कुमार, शहर थाना सो जय सिंह, सदर थाना एसएचओ ओम प्रकाश मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत जारी है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved