किराडा के पूर्व सरपंच गबन में अरेस्ट: घोटाला में ग्राम सचिव पहले ही जेल में

हिसार के खंड अग्रोहा के गांव किराडा में पंचायती फंड में गबन मामले में आरोपी पूर्व सरपंच रामकिशन को अग्रोहा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है ।  इस मामले में ग्राम सचिव पहले से ही जेल में बंद है।

बता दें कि 27 सितंबर 2021 को सीएम विंडों सहित अन्य अधिकारियों को सोशल मीडिया पर पंचायती फंड गबन मामले में एक शिकायत प्राप्त हुई थी । जिसकी डीएसपी स्तर पर लंबी जांच चली। इसमें जांच की गहनतापूर्वक सुनवाई एवं अवलोकन करने उपरान्त पाया गया कि तत्कालीन ग्राम सचिव द्वारा तत्कालीन खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी का डोंगल खंड कार्यालय से बिना जानकारी के प्राप्त करके गबन किया गया है।

बड़ी ही होशियारी और चालाकी से उक्त फर्मो एवं व्यक्तियों के साथ मिलीभगत करके पीआरआई स्कीम में से 5.80 (पांच लाख अस्सी हजार रूपए) राशि को अनुपयुक्त तरीके से निकलवाया गया। पूरे मामले में जांच में पूर्व सरपंच रामकिशन भी दोषी पाया गय। उसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

गौरतलब है कि पंचायती फंड गबन मामले में शामिल ग्राम सचिव को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। अधिकारियों द्वारा जांच में पाया गया कि आरोपियों द्वारा राशि के बदले में कोई कार्य गांव में नहीं करवाया गया।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved