Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में 3 महीने की गर्भवती महिला पर जुल्म:दहेज के लिए घर से निकाला; दूसरी बच्ची छीनी, पुलिसकर्मी दे रहा साथ

          

4 शुभ योग में गणेश चतुर्थी आज:गणपति स्थापना का सबसे अच्छा मुहूर्त सुबह 11.20 से, जानिए गणेश पुराण के अनुसार पूजन विधि

          

कंटेनर ने ट्रक को मारी टक्कर:दोनों वाहनों में आग लगी, मौके पर दमकल वाहन मौजूद, गणपति घाट पर हुआ हादसा

          

रोज खाएंगे एक सेब तो नहीं लगाने पड़ेंगे डॉक्टर के चक्कर, कई समस्याएं हो जाएंगी रफू चक्कर

          

विनेश और पूनिया कांग्रेस में हुए शामिल, विनेश फोगाट ने दी अपनी पहली प्रतिक्रिया

          

कुत्तों ने नोचा नीलगाय का बच्चा:ग्रामीणों ने बचाई जान, वाइल्डलाइफ विभाग की टीम ने इलाज के डियर पार्क

हिसार के बीड़ बबरान गांव में गुरुवार सुबह नीलगाय का एक बच्चा रास्ता भटककर विचरते हुए गांव की तरफ आ गया। इस दौरान गांव में कुत्तों ने उसे घेरकर बुरी तरह घायल कर दिया। ग्रामीणों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो गांव के लोग मौके पर पहुंचे और नीलगाय के बच्चे को अपने घर ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद घटना की जानकारी वाइल्ड लाइफ विभाग को दी गई।

बीड़ बबरान गांव में पहुंची रेस्क्यू टीम।
बीड़ बबरान गांव में पहुंची रेस्क्यू टीम।

कुत्तों के हमले से टूटी टांग

गुरुवार सुबह लगभग 6 बजे नीलगाय के बच्चे को कुत्तों ने नोच डाला। इसकी वजह से उसकी पिछली एक टांग टूटकर अलग हो गई। बचने की कोशिश में नीलगाय का बच्चा एक घर में घुस गया। इसी दौरान गांव में रहने वाले दीपक वालिया और दूसरे लोगों ने उसे देखा और कुत्ते को भगाया। इसके बाद उन्होंने नीलगाय के बच्चे को रेस्क्यू किया।

गांववालों ने नीलगाय के बच्चे को प्राथमिक उपचार देकर पुलिस की डायल-112 और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की रेस्क्यू टीम को सूचना दी। इसी रेस्क्यू टीम ने पिछले दिनों ऋषि नगर से एक चीते को भी काबू किया था।

नीलगाय के बच्चे को गाड़ी में डालते रेस्क्यू टीम के मेंबर और ग्रामीण।
नीलगाय के बच्चे को गाड़ी में डालते रेस्क्यू टीम के मेंबर और ग्रामीण।

ग्रामीणों ने किया सहयोग

बीड़ बबरान गांव में रहने वाले दीपक वालिया, बंटी, जरनैल सिंह, रत्न खटक, रमेश खटक और बंटी समेत बाकी लोगों ने नीलगाय के बच्चे की मदद की। वाइल्डलाइफ विभाग के निरीक्षक दिनेश जांगड़ा ने बताया कि ग्रामीणों ने बेजुबान जानवर की जान बचाकर इंसानियत का काम किया है। रेस्क्यू किए गए बच्चे का आगे का इलाज डियर पार्क में किया जाएगा।

रेस्क्यू वाहन में चढ़ाया गया नीलगाय का बच्चा।
रेस्क्यू वाहन में चढ़ाया गया नीलगाय का बच्चा।
Spread the love